ICC Cricket World Cup Point Table: रोज बदल रहा है वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल अब यह टीम में हो गई बाहर, इन बड़ी टीम में जाने कौन खेलेगा सेमीफाइनल

ICC Cricket World Cup Point Table: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल लगातार बदल रहा है क्योंकि मैच अपने सेमीफाइनल की ओर नजदीक आ गया है ऐसे में सबसे जरूरी आपके लिए यह समझना कि वह चार टीम कौन सी है जो टॉप फॉर में है और वह सेमीफाइनल खेलेंगे और बाकी टीम में कौन सी है जो अपने घर वापस जाने वाली है क्योंकि उनका सबसे खराब प्रदर्शन वर्ल्ड कप में रहा है।

हालांकि समझना यह जरूरी है कि जो टॉप 4 में है उनमें किन टीमों का मैच कौन सी टीम से होने वाला है या अभी जानना आपके लिए ज्यादा जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड का पॉइंट टेबल इतना तेजी के साथ बदल रहा है कि अब जो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम है उन्हें कड़ी मस्कट करनी पड़ेगी अपने बचे हुए एक या दो मैच को जीतने के लिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया शुरुआत में दो मैच हार गई थी लेकिन उसने इस तरीके से वापसी की है पूरे वर्ल्ड कप में की किसी ने सोचा नहीं था ऑस्ट्रेलिया अब कोई मैच हारने वाली नहीं है।

और निश्चित रूप से यह वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हमेशा की तरह इस बार भी खेलने वाली है क्योंकि new zealand किसी से पीछे नहीं रहने वाली है इसका सिर्फ एक मुकाबला बचा है वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तो ऐसे में आप यह समझे कि अभी जो बची हुई टीम है इसके लिए कितना ज्यादा मुश्किल मैच होने वाला है जो इको वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए प्रबल दावेदारी पेश कराएग।

वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया की जितने तारीफ की जाए उतना ही काम है क्योंकि टीम इंडिया ने अभी तक टोटल 8 मैच खेले हैं और अटो मैच में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट के साथ वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर बनी हुई है और रन रेट भी बहुत ज्यादा अच्छा है निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के सबसे पहले पायदान पर टीम इंडिया रहने वाली है।

also read: India Semi Final Kaun Team Se Khelega: वर्ल्ड कप सेमी फाइनल टीम इंडिया कौन टीम से खेलेगा जाने, और कैसे जीत सकेगा इंडिया सेमीफाइनल

क्योंकि टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद समी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव ,मोहम्मद सिराज ,लोकेश राहुल इन सभी प्लेयर ने इतना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बदौलत टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में सबसे पहला स्थान शुरू से ही बनाए रखा है।

ICC Cricket World Cup Point Table
ICC Cricket World Cup Point Table

ICC Cricket World Cup Point Table: List

RankTEAMSMWLPNRNRR
1India9901802.57
2South Africa9721401.26
3Australia9721400.84
4New Zealand9541000.74
5Pakistan94580-0.19
6Afghanistan94580-0.33
7England93660-0.57
8Bangladesh92740-1.08
9Sri Lanka92740-1.41
10Netherlands92740-1.82

Also READ: Cricket World Cup Final Playing XI: Pitch Report, भारत और यह टीम होगी फाइनल में देखें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट यह खिलाड़ी करेंगे कारनामे

जाने कौन टीम खेलेगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

सेमीफाइनल खेलने के लिए वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में शुरुआती टॉप 4 में होना जरूरी है क्योंकि टोटल चार टीम में ऐसे हैं जो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाली है इसके लिए दो टीम में सेमी फाइनल हो चुकी है जो सेमीफाइनल के लिए चुनी गई है जिनका नाम टीम इंडिया टीम साउथ अफ्रीका को चुना गया है क्योंकि इनका वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा प्रदर्शन अभी तक रहा है इसके साथ ही जो बाकी 2 टीम ऐसी है जो वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में आने वाली है सेमीफाइनल के लिए इनका रास्ता थोड़ा सा कठिन है लेकिन नामुमकिन नहीं है निश्चित तौर पर या आते में अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए हमेशा से जानी जाती हैं और अपनी हिस्सेदारी कप सेमी फाइनल में शामिल करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया टीम के पास अभी दो मैच बचे हुए हैं जो की अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खेलने वाला है तो ऐसे में यह समझी क्या ऑस्ट्रेलिया टीम किसी भी टीम से मैच हारना नहीं चाहेगी क्योंकि उसे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचना है और न्यूजीलैंड टीम अभी प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है 8 अंकों के साथ इसके सिर्फ एक मुकाबले बचे हुए हैं जो की बेंगलुरु में श्रीलंका से खेलने वाली है न्यू zealand भी किसी हाल में श्रीलंका से हारना नहीं चाहेगी।

टॉप 4 में पहुंचने के लिएपाकिस्तान-अफ़गानिस्तान-न्यूजीलैंड इन तीनों टीमों को कड़ी मेहनत करने पड़ेगी सेमीफाइनल का रास्ता तय करने के लिए इन तीनों टीमों को अपने अंतिम दो मैच किसी भी हालत में जितना होगा वह भी अच्छे पॉइंट और रन रेट से तभी या टीम सेमीफाइनल के लिए आगे खेल पाएंगे अन्यथा की स्थिति में घर वापसी चली जाएगी।

यह टीम सेमीफाइनल से हो गई बाहर

सेमीफाइनल से जो बाहर की ओर का रास्ता देख चुके हैं उनके लिए अब किसी भी हाल में वह आपसे करना बिल्कुल ही नामुमकिन है क्योंकि वर्ल्ड कप में शुरुआत से ही उनके अच्छे प्रदर्शन नहीं रहे हैं और वह कई मैच हार गए हैं जिसके कारण अब उन्हें निश्चित रूप से घर जाना ही पड़ेगा जिनके नाम है इंग्लैंड साथ मैच खेलकर सिर्फ एक मैच जीते हैं बांग्लादेश 7 मैच खेलकर सिर्फ एक मैच जीते हैं नीदरलैंड का भी यही हाल है लगभग 7 मैच खेले हैं लेकिन उसमें दो जीत हासिल की है श्रीलंका भी निश्चित रूप से अब सेमीफाइनल नहीं खेल पाएगी क्योंकि वह कई मैच हार गई है इन टीमों को निश्चित रूप से सेमीफाइनल से बाहर जाना पड़ेगा।

1 thought on “ICC Cricket World Cup Point Table: रोज बदल रहा है वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल अब यह टीम में हो गई बाहर, इन बड़ी टीम में जाने कौन खेलेगा सेमीफाइनल”

Leave a comment