World Cup Final Jitne Par Kitne Paise Milte Hai: वर्ल्ड कप विजेता को मिलते हैं इतने करोड रुपए हरने वाले टीम पर भी बरसते हैं करोड़ रुपए जाने

World Cup Final Jitne Par Kitne Paise Milte Hai: आपके मन में यह सवाल तो आया ही होगा कि “वर्ल्ड कप जीतने पर टीम को कितने रुपए की धनराशि मिलती है” या “वर्ल्ड कप विजेता को कितने पैसे मिलते हैं?” क्योंकि वर्ल्ड कप इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेल जाएगा जिसमें जो टीम जीतेगी उसको कितने रुपए की धनराशि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के माध्यम से दिया जाएगा इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होना चाहिए.

क्योंकि यहां पर हारने वाली टीम को भी निश्चित उपहार दिया जाता है और उसके साथ धनराशि भी दी जाती है क्योंकि पूरे मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को महीना ऑफ द सीरीज दिया जाता है उसके साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन जिसने फाइनल में किया है उसे प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया जाता है सबसे बड़ी बात यह है कि वर्ल्ड कप विजेता को इस बार इतना ज्यादा मान सम्मान मिलने वाला है।

उसके साथ बड़ी-बड़ी कंपनियां उन्हें गिफ्ट में बड़ी-बड़ी गाड़ियां और भी बहुत से उपहार मिलने वाले हैं कैसे कंपनियों का नाम भी ऊंचा होता है साथ में खिलाड़ी का मनोबल भी बढ़ता है क्योंकि उन्होंने लंबे संघर्ष के बाद इस वर्ल्ड कप को अपने हाथ में उठाया है और निश्चित उपहार जीता है तो ऐसे में लिए विस्तार से जानते हैं कि आखिरकारविजेता टीम को कितने करोड रुपए मिलेंगे और उपविजेता को वर्ल्ड कप में कितने करोड रुपए मिलने वाले हैं।

World Cup Final Jitne Par Kitne Paise Milte Hai
World Cup Final Jitne Par Kitne Paise Milte Hai

World Cup Final Jitne Par Kitne Paise Milte Hai:

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वर्ल्ड कप प्रत्येक 4 साल में आईसीसी क्रिकेट का आयोजित किया जाता है और इस बार इंडिया में अलग-अलग 10 ग्राउंड पर यह वर्ल्ड कप खेला जा रहा है और अब वर्ल्ड कप अंतिम छोर में पहुंच चुका है क्योंकि इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल 2023 खेलने जा रहे हैं।

जिनमें से जो टीम या मैच जीत रही है उसे प्राइस मनी के रूप में बहुत ही ज्यादा धनराशि मिलने वाली है क्योंकि यह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर को शुरू हुआ था और 5 अक्टूबर को ही या ऐलान कर दिया गया था कि विजेता टीम को इतने करोड रुपए मिलेंगे और उपविजेता टीम को इतने करोड रुपए मिलने वाले हैं लिए विस्तार से समझते हैं.

Icc cricket World Cup winners prize money in Hindi:

CategoryPrize Money in hindi (in Rs.)Prize Money (in $)
Winner Rs 33,25,08,4000$4 million
Runner-UpRs 16,62,54,200$2 million
Losing semi-finalistsRs 6,65,01,680$800,000
Teams eliminated after group stageRs 83,12,710$100,000
Winners of group stage matchesRs 33,25,242$40,000

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से वर्ल्ड कप विजेता 2023 को 33 करोड़ रुपए दिए जाएंगे जो की डॉलर में 4 मिलियन डॉलर होता है कितना विजेता टीम को मिलने वाला है जबकि जोर रनर अप टीम होगी उपविजेता टीम होगी उसे 16 करोड रुपए मतलब 2 मिलियन डॉलर धनराशि वर्ल्ड कप प्राइज मनी के रूप में मिलने वाली है और जोती में सेमीफाइनल में हार गए थे उन्हें 6 करोड़ रुपए मिले थे।

Also Read: India vs Australia T20 Series Playing XI: 23 नवंबर से होगा इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का धमाकेदार पांच T20 मुकाबला, यह रहेगी प्लेइंग 11 टीम

अब आपके लिए यह जानना जरूरी है की प्राइस मनी तो पूरी टीम को मिलता है तो किसी पार्टिकुलर या व्यक्तिगत खिलाड़ी को कितने रुपए मिलेंगे तो आपको पता होना चाहिए इसका निर्धारण आईसीसी करेगी हालांकि बड़ी-बड़ी कंपनियां जिन्होंने इस वर्ल्ड कप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया होता है उन्हें बहुत बड़ी-बड़ी गिफ्ट भारत के अलग-अलग उद्योगपतियों के द्वारा दिए जाते हैं।

ICC Cricket World Cup 2023

||#CricketTwitter | #ICCWorldCup2023||

Breakdown of prize money allocations

Winner (1) – $4,000,000 [₹33,25,08,400]

Runner-up (1) – $2,000,000 [₹16,62,54,200]

Losing Semi-Finalist (2) – $800,000 [₹6,65,01,680]

Teams eliminated after group… pic.twitter.com/p8WHIVKxyS— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 25, 2023

जैसे की मान लो महिंद्रा कंपनी ने कोई नई गाड़ी लांच की है तो उसे गिफ्ट के तौर पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में जो जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है उसे दे दिया जाता है ताकि उनके कंपनी का प्रचार भी हो जाए और खिलाड़ी को गाड़ी भी गिफ्ट के तौर पर मिल जाए तो कुछ इस तरीके से प्रमोशन भी बड़े स्तर पर होता रहता है हालांकि देखने वाली बात यह है कि कौन कितना ज्यादा उपहार खिलाड़ियों को देगा इसके लिए आप हमारे इस वेबसाइट के साथ लगातार जुड़े रहे ताकि आपको समय-समय पर वर्ल्ड कप के प्राइस मनी के बारे में जानकारी मिलते रहे।

वर्ल्ड कप 2023 विजेता को कितने करोड़ रूपए मिलते हैं?

वर्ल्ड कप विजेता को 33 करोड रुपए मिलते हैं जो की 4 मिलियन डॉलर के बराबर होता है।

वर्ल्ड कप उप विजेता रनर अप को कितने करोड़ मिलते हैं?

वर्ल्ड कप उप विजेता को साल 2023 में 16 करोड रुपए मिले थे जो की 2 मिलियन डॉलर के बराबर होता है।

1 thought on “World Cup Final Jitne Par Kitne Paise Milte Hai: वर्ल्ड कप विजेता को मिलते हैं इतने करोड रुपए हरने वाले टीम पर भी बरसते हैं करोड़ रुपए जाने”

Leave a comment